Movie prime

धीरूभाई अंबानी की जयंती पर लगा रक्तदान शविर, रिलायंस परिवार ने किया ब्लड डोनेट 

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। भारतीय उद्योग जगत के महानायक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की जयंती पर वाराणसी में ‘रिलायंस परिवार’ ने सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की। इस अवसर पर रिलायंस जियो के कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिलायंस जियो के वाराणसी स्थित एरिया ऑफिस में आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह से ही कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया, जिससे कई यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षक के रूप में उपयोग में आएगा।

रक्तदान के जरिए दी गई श्रद्धांजलि

हर वर्ष की तरह इस बार भी धीरूभाई अंबानी की जयंती को ‘रिलायंस परिवार दिवस’ के रूप में मनाया गया। रक्तदान को उनके विचारों और मूल्यों से जोड़ते हुए कर्मचारियों ने सेवा को ही सच्ची श्रद्धांजलि बताया। क्षेत्रीय प्रबंधकों की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समाज सेवा ही असली विकास

इस मौके पर रिलायंस के प्रतिनिधियों ने कहा कि धीरूभाई अंबानी का मानना था कि विकास तभी सार्थक है, जब उससे समाज का भला हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने में सहयोग करना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान रिलायंस कार्यालयों में धीरूभाई अंबानी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके प्रेरणादायी जीवन संघर्ष को याद किया गया। कर्मचारियों ने एक परिवार की तरह एकजुट होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर राजेश मौर्या, सुरेंद्र प्रसाद, अंकुर सिंह, संदीप पांडेय, श्रवण मिश्रा, मनीष सिंह, बृजेश सिंह, अभय मौर्या, अभय कुमार, पुनीत सिंह, आलोक सिंह, शशिकांत यादव, मनोज गुप्ता, राम निरंजन, बालगोविंद, अखिलेश कुमार, हरिगोविंद पांडेय, धर्मेंद्र विश्वकर्मा और उपेंद्र प्रताप सिंह समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।