Movie prime

काशी विद्यापीठ में डिजिटल बदलाव की शुरुआत, समर्थ पोर्टल से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं

 
MGKVP
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने बताया कि सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएंगी और आगे से विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया इसी पोर्टल के जरिए संपन्न कराई जाएगी। 
T
यह बैठक डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. त्यागी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालन पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
T
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में एनईपी-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम पहले से लागू हैं और डिजिटल माध्यम से परीक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
T
बैठक में डीन एकेडमी प्रो. बंशीधर पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा सहित सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम प्रभारी उपस्थित रहे।