काशी विद्यापीठ में डिजिटल बदलाव की शुरुआत, समर्थ पोर्टल से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
Dec 19, 2025, 11:05 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने बताया कि सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएंगी और आगे से विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया इसी पोर्टल के जरिए संपन्न कराई जाएगी।
यह बैठक डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. त्यागी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालन पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में एनईपी-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम पहले से लागू हैं और डिजिटल माध्यम से परीक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
बैठक में डीन एकेडमी प्रो. बंशीधर पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा सहित सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम प्रभारी उपस्थित रहे।
