वाराणसी से बैंकॉक के लिए भर सकेंगे सीधी उड़ान, 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साल 2026 में वाराणसी से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। इस नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट का एलान भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया है।
एयरलाइन के अनुसार, यह सीधी उड़ान 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी। फिलहाल फ्लाइट का पूरा शेड्यूल और किराया सूची जल्द ही जारी की जाएगी। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा साप्ताहिक आधार पर संचालित की जाएगी।
नॉन-स्टॉप उड़ान से यात्रियों को बड़ी राहत
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि बैंकॉक भारत से सबसे ज्यादा मांग वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में शामिल है। वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से भी लंबे समय से सीधी फ्लाइट की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए कंपनी ने वाराणसी से बैंकॉक के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है, जो फरवरी 2026 से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।
थाईलैंड से सारनाथ पहुंचना होगा आसान
आलोक सिंह के अनुसार, इस सीधी उड़ान से सिर्फ भारतीय यात्रियों को ही नहीं, बल्कि थाईलैंड के पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। बैंकॉक से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी, सारनाथ और अन्य बौद्ध स्थलों तक अब आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
अभी कनेक्टिंग फ्लाइट से करनी पड़ती है यात्रा
फिलहाल वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है। अभी एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स दिल्ली के रास्ते बैंकॉक जाती हैं, जबकि इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रियों को दिल्ली में करीब 20 घंटे का लंबा लेओवर झेलना पड़ता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई सेवा नॉन-स्टॉप होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि काशी के पर्यटन और वैश्विक संपर्क को भी नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
