वाराणसी से अब सीधा बैंकॉक! 1 फरवरी से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट
Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह सेवा पूर्वांचल से लेकर बिहार तक के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। सूत्रों के मुताबिक, 1 फरवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस वाराणसी–बैंकॉक डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन शुरू करेगी, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
लखनऊ से बंद हुई थी उड़ान
इससे पहले लखनऊ से बैंकॉक के लिए एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ानें संचालित होती थीं। हालांकि, यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ–बैंकॉक फ्लाइट को बंद कर दिया था। विंटर शेड्यूल से पहले ही इस उड़ान को खाड़ी देशों के रूट पर शिफ्ट कर दिया गया। अब इसी उड़ान को लखनऊ की जगह वाराणसी से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को बड़ी सुविधा
वाराणसी से बैंकॉक की सीधी उड़ान शुरू होने से पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल पटना से बैंकॉक के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ या कोलकाता के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती थी। वाराणसी से सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रा आसान, सस्ती और समय की बचत होगी।
सर्वे के बाद वाराणसी का चयन
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अन्य शहरों से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने को लेकर सर्वे कराया गया था, जिसके बाद वाराणसी को चुना गया। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, उड़ान की तारीख और टाइमिंग तय कर दी गई है।
फ्लाइट शेड्यूल और किराया
फ्लाइट संख्या IX-215
- वाराणसी से प्रस्थान: दोपहर 12:35 बजे
- बैंकॉक पहुंचने का समय: शाम 6:05 बजे
फ्लाइट संख्या IX-216 (वापसी)
- बैंकॉक से प्रस्थान: शाम 7:05 बजे
- वाराणसी आगमन: रात 9:35 बजे
किराया
- वाराणसी से बैंकॉक: शुरुआती किराया ₹8,857 से ₹9,057
- बैंकॉक से वाराणसी वापसी: करीब ₹9,548 (किराया फ्लेक्सिबल है और मांग के अनुसार बदल सकता है)
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
वाराणसी से बैंकॉक की सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, काशी को अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क के रूप में एक नई पहचान भी मिलेगी।
