Movie prime

जिलाधिकारी ने मैदागिन क्षेत्र का किया निरीक्षण, दुकानदारों को सामान अंदर रखने के निर्देश

 
जिलाधिकारी ने मैदागिन क्षेत्र का किया निरीक्षण, दुकानदारों को सामान अंदर रखने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को मैदागिन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने मैदागिन क्षेत्र का किया निरीक्षण, दुकानदारों को सामान अंदर रखने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली पर तैनात एसीपी प्रज्ञा पाठक से बातचीत कर लोगों के आवागमन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कतारबद्ध होकर चलें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं। साथ ही, कृपलानी मार्केट के दुकानदारों को अपने सामान को दुकान के अंदर रखने का निर्देश दिया ताकि आवागमन बाधित न हो।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने सिविल डिफेंस के कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृपलानी और मालवीय मार्केट में अधिक भीड़ होने पर लाइन में लगे लोगों को गुरुनानक और नेहरू मार्केट की गलियों में शिफ्ट करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा भी मौजूद रहे।