जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार: मतदाता सूची पुनरीक्षण में 81.5% मैपिंग पूरी, घर-घर सत्यापन जारी
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत स्थानीय राइफल क्लब में पत्रकारों से वार्ता की गई। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जनपद वाराणसी में कुल लगभग 31 लाख 53 हजार मतदाता हैं। इनमें से 81.5 प्रतिशत मतदाताओं ने फॉर्म भर दिया है और उनकी मैपिंग पूरी हो चुकी है। शेष 18.5 प्रतिशत मतदाता या तो स्थानांतरित हो गए हैं या मृतकों की श्रेणी में आते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर दोबारा विस्तृत सत्यापन किया जाए। अब तक लगभग दो तिहाई मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। एएसडी (आशा सर्वे डेटा) से संबंधित सूची सभी बूथों पर दस प्रतियां उपलब्ध करा दी गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जनपद में एसआईआर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आयोग द्वारा समयावधि बढ़ाए जाने से अब हमें पुनः गहन जांच का अवसर मिल गया है। लक्ष्य है कि हर हाल में निर्वाचक नामावली पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार हो।
