जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं, समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
Dec 15, 2025, 14:16 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनसुनवाई (जनता दर्शन) के दौरान आमजन की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान फरियादियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई में आने वाली हर समस्या का ससमय और प्रभावी समाधान किया जाए, ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
