SIR कार्यों का जायजा लेने सिसवा पहुंचे मंडलायुक्त, मतदाता सूची को लेकर नागरिकों से की बातचीत
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण करने मंडलायुक्त सिसवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिंडरा विधानसभा क्षेत्र स्थित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, सिसवा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ और ईआरओ मौके पर मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने मतदान केंद्र पर आए नागरिकों से सीधे संवाद कर मतदाता सूची से जुड़ी स्थिति की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी मतदाता का फोटो सूची में अस्पष्ट दिखाई दे रहा है, तो संबंधित मतदाता से अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बीएलओ एप के माध्यम से तुरंत अपलोड कराया जाए, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ फार्म-6 और घोषणा पत्र भरकर अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही यदि किसी मतदाता का नाम सूची से छूट गया हो, हटाना हो या किसी प्रकार का संशोधन या स्थानांतरण कराना हो, तो निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम हटाने के लिए फार्म-7 और संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए फार्म-8 (घोषणा पत्र के साथ) भरना अनिवार्य होगा।
मंडलायुक्त ने यह भी बताया कि मतदाता चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के ECINET मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in के जरिए फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर सबमिट किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को ऑनलाइन सूची में अपना नाम नहीं दिखाई दे रहा है, वे एक बार अपने बूथ पर जाकर जांच जरूर कर लें और जरूरत पड़ने पर समय रहते आपत्ति दर्ज कराएं या आवेदन करें, ताकि मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से पहले सभी नाम सही ढंग से शामिल किए जा सकें।
