अर्दली बाज़ार लाइब्रेरी निर्माण का DM ने किया निरीक्षण बोले- गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
Nov 1, 2025, 14:56 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को अर्दली बाज़ार स्थित निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। DM ने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा गुणवत्ता जांच नियमित रूप से हो।

उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी वाराणसी के युवाओं, प्रतियोगी छात्रों और शोधार्थियों के लिए ज्ञान का प्रमुख केंद्र बनेगी, इसलिए हर स्तर पर पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। डीएम ने बताया कि प्रशासन शहर को आधुनिक शिक्षण संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को नई दिशा मिलेगी।


