Movie prime

मणिकर्णिका घाट पर शवदाह रोकने की खबर पर डोम राजा का स्पष्टीकरण, बोले- अंतिम संस्कार बंद नहीं हुआ
 

मणिकर्णिका घाट पर शवदाह रोकने की खबरों पर डोम राजा विश्वनाथ चौधरी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार बंद नहीं हुआ था। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रशासन से बातचीत जारी है और शवदाह प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है।

 
मणिकर्णिका घाट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: काशी के विश्वप्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर शनिवार सुबह शवों के अंतिम संस्कार पर रोक लगाए जाने की खबरों के बीच डोम राजा परिवार ने स्थिति स्पष्ट की है। डोम राजा विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि शवदाह बंद नहीं किया गया था, और प्रशासन से बातचीत के बाद अंतिम संस्कार फिर से शुरू कर दिया गया।

शनिवार सुबह करीब छह बजे मणिकर्णिका घाट पर शवदाह रोके जाने की सूचना मिलने पर मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ समय तक शवों को घाट पर रोका गया, हालांकि बाद में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुनः सामान्य रूप से शुरू हो गई। डोम राजा ने स्पष्ट किया कि रात में जिला प्रशासन से बातचीत हुई थी और शनिवार को सिंधिया घाट पर प्रशासन व डोम राजा परिवार के बीच बैठक प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व डोम राजा परिवार ने जिला प्रशासन और नगर निगम को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। चेतावनी दी गई थी कि यदि घाटों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो काशी में शवदाह पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद ही अंतिम संस्कार शुरू किया जाएगा।

डोम राजा परिवार का आरोप है कि मणिकर्णिका गेट से लेकर शवदाह स्थल तक भारी अतिक्रमण है। इस संबंध में प्रशासन से कई बार अपील की जा चुकी है। अतिक्रमण के चलते अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवयात्रियों और श्रद्धालुओं को संकरी गलियों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डोम राजा ने कहा कि यह मुद्दा धार्मिक भावनाओं और परंपराओं से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन को जल्द ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद शवदाह की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और आगामी बैठक में समाधान निकालने की उम्मीद जताई गई है।