वाराणसी के डॉ. यश पांडे को मिला 'India’s Fastest Surgeon' का खिताब, London Book of Records में दर्ज हुआ नाम

वाराणसी के प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. यश पांडे ने चिकित्सा जगत में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 100 दिनों में 1000 सर्जरी पूरी कर एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें London Book of Records ने India’s Fastest Surgeon के सम्मान से नवाज़ा है।
यह उपलब्धि न केवल डॉ. यश पांडे की लगन, कुशलता और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि भारत के चिकित्सा जगत के लिए भी गर्व का क्षण है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. पांडे ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे मरीजों के विश्वास और मेरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है कि हर मरीज को आधुनिक तकनीक और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले।”
डॉ. यश पांडे की इस सफलता ने वाराणसी के साथ-साथ पूरे देश में चिकित्सा क्षेत्र को नई दिशा दी है। उनके इस रिकॉर्ड ने भारतीय सर्जनों के कौशल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर स्थापित किया है।