Movie prime

ट्रक की टक्कर से ढहा चंद्रघंटा मंदिर का प्रवेश द्वार, ड्राइवर हिरासत में, बड़ा हादसा टला

 
 ट्रक की टक्कर से ढहा चंद्रघंटा मंदिर का प्रवेश द्वार, ड्राइवर हिरासत में, बड़ा हादसा टला
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के बड़ा हादसा होने से बच गया। चंद्रघंटा गली स्थित माता चंद्रघंटा मंदिर का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्मित भव्य प्रवेश द्वार एक ट्रक की जोरदार टक्कर से धराशायी हो गया। घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब अधिकांश लोग घरों में थे, इसलिए किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।

ट्रक बैक करते समय हुआ हादसा, गेट चूर-चूर

जानकारी के मुताबिक, साड़ी का माल लेकर आए ट्रक को बैक करते समय ड्राइवर मोहित गोंड (निवासी चोलापुर) ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे मंदिर गेट से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा प्रवेश द्वार कुछ ही क्षण में गिर गया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

ड्राइवर और ट्रक हिरासत में

चौक थाना पुलिस तत्काल पहुंची और ट्रक व ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ट्रक मालिक पुनीत धवन ने थाना पहुंचकर लिखित में कहा कि गिरा हुआ प्रवेश द्वार वह अपने खर्च पर पुनः बनवाएगा।

पुजारी और स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

मंदिर पुजारी सूरज गोस्वामी ने बताया कि रात में शयन आरती के बाद वे घर चले गए थे। सुबह लौटने पर उन्होंने गेट को गिरा पाया। उन्होंने कहा कि गेट का जल्द पुनर्निर्माण जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं की नाराजगी दूर हो सके।

विधायक व पार्षद को दी गई सूचना

घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद व विधायक नीलकंठ तिवारी को भी दे दी गई है। लोगों ने राहत जताई कि घटना तड़के सुबह हुई, अन्यथा इसी रास्ते से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं और हादसा गंभीर रूप ले सकता था।