Movie prime

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार

वाराणसी: फर्जी IAS अधिकारी बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले प्रदीप श्रीवास्तव ने 20 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने उसे फूलपुर से गिरफ्तार कर लिया।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: खुद को IAS अधिकारी बताकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले ठग को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशुनपुरा लोहता निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को विशुनपुरा नहर पुलिया के पास से दबोच लिया, जहां वह छिपा हुआ था।

फूलपुर निवासी दिनेश कुमार पटेल ने पांच अगस्त को थाने में तहरीर दी थी कि प्रदीप ने खुद को सहायक परिवहन आयुक्त बताते हुए पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी दिलाने का वादा किया था। उस पर भरोसा कर दिनेश और उसके रिश्तेदारों ने साल 2019 में किस्तों में 20 लाख रुपये दे दिए।

आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो मामला खुल गया। रुपये वापस मांगने पर प्रदीप ने धमकी दी और उसके दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।

पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि इस ठगी में उसका साथी सुनील कुमार वर्मा भी शामिल था, जो लोगों को झांसे में लाकर प्रदीप से मिलवाता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।