Movie prime

पहली बारिश ने खोली Nagar Nigam की पोल, आशापुर में सड़कों पर भरा पानी दुकानों-मकानों में घुसा

 
पहली बारिश ने खोली Nagar Nigam की पोल, आशापुर में सड़कों पर भरा पानी दुकानों-मकानों में घुसा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : काशी में जैसे ही हल्की बारिश शुरू हुई, आशापुर इलाका जलमग्न हो गया। हिरावनपुर रोड, पांडेयपुर मार्ग और गोकुलधाम कॉलोनी (Nagar Nigam) जैसे क्षेत्रों में सड़कें डूब गईं और बारिश का पानी दुकानों और मकानों में घुसने लगा, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया।

सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आशापुर से हिरावनपुर रोड तक की स्थिति अत्यंत चिंताजनक रही। बारिश का पानी सड़क से बहकर लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि मामूली सी बारिश ने उन्हें बड़ा संकट दिखा दिया है—आगे भारी बारिश में क्या होगा, इसकी कल्पना ही डरावनी है।

पहली बारिश ने खोली Nagar Nigam की पोल, आशापुर में सड़कों पर भरा पानी दुकानों-मकानों में घुसा
Nagar Nigam

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम द्वारा न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गई है, और न ही सड़कों की ऊँचाई या ढलान पर कोई ठोस कार्य हुआ है। कई दुकानदारों को अपने सामान की हानि का अंदेशा सताने लगा है, क्योंकि पानी के भराव ने कारोबार ठप कर दिया है।

पहली बारिश ने खोली Nagar Nigam की पोल, आशापुर में सड़कों पर भरा पानी दुकानों-मकानों में घुसा

इसी तरह, पुराना आरटीओ के पास स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में भी जलजमाव की गंभीर समस्या सामने आई है। कॉलोनी के एक निवासी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से गली का पत्थर नगर निगम ने निकाला है, लेकिन काम अधूरा है। पार्षद आश्वासन देते हैं, मगर काम नहीं होता।

लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। आवागमन ठप, दुकानों में पानी, गंदगी और बीमारी का खतरा, सब कुछ सामने आ गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “क्या प्रशासन तब जागेगा जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाएगी?”

https://twitter.com/benarasGlobal/status/1935001666933456904?t=vQaUntD3dub-ZltD8tBVKw&s=08