Movie prime

कोहरे की मार : वाराणसी एयरपोर्ट पर कई उड़ानें घंटों लेट, 11 बजे के बाद शुरू हुई लैंडिंग, इंडिगो की एक फ्लाइट कैंसिल

 
Varanasi airport
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते देर रात से ही विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइंस की पुणे से वाराणसी आने वाली उड़ान को रात 2:45 बजे रद्द कर दिया गया।

शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर महज 50 मीटर तक दृश्यता रिकॉर्ड की गई, जिससे उड़ानों का संचालन संभव नहीं हो सका। हालात सामान्य होने पर सुबह 11 बजे के बाद ही पहला विमान रनवे पर उतर सका।

एयरपोर्ट पर यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार

हालांकि, वाराणसी से अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्री निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचते रहे। टर्मिनल भवन में प्रवेश के बाद बोर्डिंग पास की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद यात्रियों को अपने-अपने विमानों के आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। इससे एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी और यात्रियों की परेशानी साफ नजर आई।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिस वजह से विमानों का टेकऑफ और लैंडिंग दोनों ही प्रभावित रहे। अधिकारियों का कहना है कि दृश्यता में सुधार के बाद ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सका।

सुबह की सभी प्रमुख उड़ानें रहीं विलंबित

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार-

  • इंडिगो की मुंबई–वाराणसी उड़ान सुबह 9 बजे

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–वाराणसी उड़ान सुबह 9:10 बजे

  • एयर इंडिया की दिल्ली–वाराणसी उड़ान सुबह 9:15 बजे

वाराणसी पहुंचने वाली थीं, लेकिन घने कोहरे के कारण ये सभी उड़ानें तय समय पर नहीं आ सकीं।

11:30 बजे उतरा पहला विमान

रनवे की दृश्यता में सुधार के बाद अकासा एयर की बेंगलुरु से आने वाली उड़ान करीब 1 घंटा 30 मिनट की देरी से सुबह 11:30 बजे वाराणसी में उतरी और यही दिन की पहली लैंडिंग रही।

इसके बाद धीरे-धीरे विमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हुआ। इसी क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस की अंतरराष्ट्रीय शारजाह–वाराणसी उड़ान अपने निर्धारित समय 11:33 बजे एयरपोर्ट पहुंची।

कई उड़ानें 3 से 4 घंटे तक लेट

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–वाराणसी उड़ान, जो सुबह 9:10 बजे आनी थी, वह 3 घंटे 32 मिनट की देरी से दोपहर 12:22 बजे पहुंची।

  • इंडिगो की मुंबई–वाराणसी उड़ान अपने तय समय सुबह 9 बजे के बजाय 4 घंटे 25 मिनट की देरी से दोपहर 1:25 बजे एयरपोर्ट पर उतरी।