Movie prime

बैठने से लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं तक, कचहरी मुद्दे पर DM से मुलाकात करेंगे सेंट्रल बार अध्यक्ष

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कचहरी परिसर में सुरक्षा और अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं की कमी पर व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कचहरी परिसर की व्यवस्थाएं दयनीय स्थिति में हैं, जिससे अधिवक्ताओं को प्रतिदिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने बताया कि कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी पर्याप्त नहीं है, जो न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इन अव्यवस्थाओं के कारण अधिवक्ताओं के कार्य निष्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सेंट्रल बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने जानकारी दी कि इन सभी मुद्दों को लेकर शीघ्र ही वाराणसी के जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अधिवक्ताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।

उन्होंने आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, कार्यस्थल पर सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।