Movie prime

नमो घाट पर अब सुबह भी देख सकेंगे गंगा आरती, नए साल से होगी शुरूआत

 
Namo
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। अब काशी के नमो घाट पर श्रद्धालुओं के लिए एक और नई शुरुआत होने जा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से निर्णय लिया गया है कि जनवरी से यहां सुबह की गंगा आरती भी शुरू कर दी जाएगी। इस हफ्ते से ही सुबह की आरती का अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया गया है। सुबह आरती के आयोजन से श्रद्धालु और पर्यटक दोनों को सुविधा होगी और घाट पर भीड़ में इजाफा देखने को मिलेगा।

अक्तूबर माह में नमो घाट पर गंगा आरती की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में रोजाना लगभग ढाई से तीन हजार श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं। देव दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नमो घाट पर आयोजित गंगा आरती में भाग लिया था।

अब दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह ही नमो घाट पर सुबह और शाम दोनों समय मां गंगा की आरती का आयोजन होगा। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नमो घाट की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी और मजबूत होगी। श्रद्धालुओं का मानना है कि सुबह की आरती में शामिल होने से उन्हें आध्यात्मिक अनुभव और शांति की अनुभूति होगी।