Movie prime

Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल

 
Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : सनबीम सनसिटी विद्यालय (Sunbeam Suncity) के शिक्षक एवं एनसीसी ट्रूप कमांडर, 3rd अफसर गिरीश गोधानी ने राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर विद्यालय ही नहीं, पूरे वाराणसी का नाम रोशन कर दिया है।

Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल

गिरीश गोधानी ने 29 जुलाई से 27 सितंबर 2025 तक महाराष्ट्र स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी, कामठी में आयोजित एनसीसी पीआरसीएन जे.डी. 183 प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। इस प्रतिष्ठित कोर्स में देशभर से 525 सी.टी.ओ. (कैरेट ट्रेनिंग ऑफिसर) शामिल हुए, जिनमें से 490 अफसरों को कमीशन प्राप्त हुआ।

विशेष उपलब्धियाँ:

  • कमांडेंट्स सिल्वर मेडल – समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए (एक दुर्लभ एवं प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान, जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश में हुआ)
  • राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार
  • सभी प्रशिक्षण मॉड्यूल में अनुकरणीय प्रदर्शन हेतु पदक
Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल

यह प्रशिक्षण अत्यंत कठिन और व्यापक था, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल टेस्ट, मैप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास, बास्केटबॉल प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्माण व लिखित परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण मापदंड शामिल थे।

गिरीश गोधानी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, Sunbeam ग्रुप के सीओओ आशीष राय, प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह, तथा 100 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन को दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी का मार्गदर्शन और सहयोग ही मेरी सफलता की प्रेरणा रहा।

Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल

विद्यालय की प्राचार्या और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि गिरीश गोधानी ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्टता से एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। उनकी सफलता विद्यालय के हर विद्यार्थी के लिए मार्गदर्शन का प्रकाश बनकर चमकेगी।

Sunbeam Suncity के गिरीश गोधानी बने काशी का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर जीता कमांडेंट्स सिल्वर मेडल

गिरीश गोधानी की यह उपलब्धि Sunbeam समूह और पूरे पूर्वांचल के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।