Movie prime

बाइक दिलाओ वरना मर जाऊंगा...नई बाइक न मिलने पर वाराणसी में HAL कर्मी ने की आत्महत्या

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले अजय कुमार यादव ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय अजय हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) में फिटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने मौसी के बेटे से नई बाइक खरीदने की ज़िद कर रहा था।

परिजनों के अनुसार, अजय के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था, और उसका पालन-पोषण उसकी मौसी दुर्गा देवी ने किया था। कुछ समय से वह घर आया हुआ था और बार-बार नई मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था। जब मौसी के बेटे ने बाइक दिलाने से मना किया, तो वह नाराज़ हो गया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

मौसी ने बताया- बचपन से पाला, नौकरी भी दिलाई

दुर्गा देवी ने बताया कि उन्होंने अजय को बचपन से पाला-पोसा और पढ़ा-लिखाकर एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाई थी। डेढ़ साल से वह फिटर के रूप में काम कर रहा था। उन्होंने कहा, “वो घर आया था, ठीक था, लेकिन गाड़ी को लेकर ज़िद करने लगा। जब मना किया तो गुस्सा हो गया और कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब हम उसे खाने के लिए बुलाने गए तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाज़ा तोड़ा गया तो वो फंदे से लटक रहा था।”

दो दिन पहले भी की थी खतरनाक हरकत

अजय की मौसेरी भाभी पुष्पा ने बताया कि हाल ही में उसका ट्रांसफर नैनी एयरोस्पेस से कानपुर हुआ था और उसे अगले दिन ही रिपोर्टिंग करनी थी। लेकिन उससे पहले उसने अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा, “दो दिन पहले वह बालकनी से बाहर लटक गया था और कहने लगा कि नई गाड़ी दिलाओ। हम सबने बहुत समझाया कि पहले चलाना सीख लो, फिर दिला देंगे, लेकिन वो नहीं माना।”

थोड़ा मानसिक तनाव में था युवक

पड़ोसी कैलाश नाथ पांडेय के अनुसार, अजय बचपन से ही थोड़ा जिद्दी स्वभाव का था। उन्होंने बताया कि “जब वह नौ साल का था, तभी उसके माता-पिता गुजर गए थे। तब से वो अपनी नानी और मौसी के साथ रह रहा था। उसे जिस चीज़ का जुनून चढ़ जाता, वो उसी में उलझा रहता था।”


घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।