Movie prime

कार से ‘ऑयल गिर रहा है’ बोलकर उड़ा ले गए 5 लाख का सोना, आकाशवाणी तिराहे पर ज्वेलरी कारोबारी बना शिकार

 
 कार से ‘ऑयल गिर रहा है’ बोलकर उड़ा ले गए 5 लाख का सोना, आकाशवाणी तिराहे पर ज्वेलरी कारोबारी बना शिकार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I वाराणसी में उचक्कों ने एक बार फिर नया तरीका अपनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सोने के आभूषणों का व्यापार करने वाले शीतल सेठ से अज्ञात बदमाशों ने धोखे से लगभग 5 लाख रुपये के गहने चुरा लिए।

पीड़ित शीतल सेठ, जो सिद्धगिरीबाग थाना लक्सा क्षेत्र के निवासी हैं, उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे सोने की नाक कील (नोज पिन) का व्यापार करते हैं। 11 दिसंबर 2025 को वे अपने स्टाफ और ड्राइवर अमित के साथ बुक की गई एर्टिगा कार से प्रयागराज सामान बेचने जा रहे थे।

रास्ते में आकाशवाणी तिराहे से करीब 100 मीटर पहले दोपहर लगभग 11:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास आया और चालक को बताया कि गाड़ी से मोबाइल (इंजन ऑयल) गिर रहा है। यह सुनकर ड्राइवर अमित ने कार सड़क किनारे रोक दी। शीतल सेठ और अन्य लोग गाड़ी से उतरकर बोनट खोलकर ऑयल लीकेज चेक करने लगे।

इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से कार से उनका बैग निकाल लिया। बैग में 232 पैकेट सोने की नाक कील थे, जिनमें 175 पैकेट में 50-50 पीस और 57 पैकेट में 25-25 पीस थे। साथ ही 10-12 छोटे गले के लॉकेट भी थे। कुल सामान की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है।

शीतल सेठ की शिकायत पर सिगरा थाने में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह तरीका पहले भी कई बार अपनाया जा चुका है, जिसमें बदमाश ध्यान भटकाकर चोरी करते हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।