Movie prime

खुशखबरी! वाराणसी में किसानों को मिला फसल बीमा योजना का लाभ, 99 लाख की रकम जारी

 
Fasal
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 में किसानों द्वारा कुल 49,005 आवेदन के जरिए 6,187 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा कराया गया है। इस दौरान 49 करोड़ 25 लाख 62 हजार 333 रुपए की बीमित धनराशि दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जुलाई में जोरदार बारिश और बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायतों में जिन किसानों ने फसल बीमा कराया था, उनमें से 4300 ऋणी कृषकों का राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के ज्वाइंट सर्वे के बाद 99 लाख 33 हजार 962 रुपए की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि गैर ऋणी कृषकों के आवेदन भी अंडर प्रोसेस है और बची हुई क्षतिपूर्ति फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर किसानों को जल्द दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के हितों की पूरी सुरक्षा कर रही है ताकि किसी को भी प्राकृतिक आपदा से नुकसान न झेलना पड़े।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने किसानों से अपील की है कि यदि बेमौसम बारिश या अन्य कारणों से खेतों में सुखाने या मड़ाई के लिए रखी फसल को नुकसान हुआ है और उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है, तो वे टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने आगे बताया कि रबी 2025-26 सीजन के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर बीमा कराना ही प्राकृतिक आपदा से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।