Movie prime

UP कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता में छेड़खानी और मारपीट, डर से अभ्यास ठप

 
UP कॉलेज
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I उदय प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कुछ मनबढ़ छात्रों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर एक छात्र की पिटाई कर दी। झांसी मंडल टीम के मैनेजर कोच दीपक पांडेय ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), आयोजक मंडल और शिवपुर थाने में की है।

दीपक पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 मंडल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार सुबह से ही कुछ स्कूली छात्रों ने शूटिंग के दौरान खिलाड़ी छात्राओं के साथ बार-बार छेड़छाड़ की। जब टीम के एक छात्र ने इसका विरोध किया तो उसे लात-घूसों से पीटा गया। आयोजक मंडल के एक शिक्षक से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दीपक ने कमिश्नरेट पुलिस को एक्स पर टैग कर शिकायत दर्ज की।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

दीपक पांडेय ने आरोप लगाया कि टीम की सुरक्षा के लिए डीआईओएस और पुलिस से सहायता मांगी गई, लेकिन चार घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि आयोजक मंडल ने भी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई, जिसके चलते छात्राएं सहमी हुई हैं और अभ्यास करने से कतरा रही हैं।

पुलिस का बयान

शिवपुर थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि स्कूल परिसर में कुछ लड़के शोर मचा रहे थे। प्रिंसिपल की सूचना पर छानबीन की गई, जिसमें धक्कामुक्की की बात सामने आई। आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है। हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

आयोजक और डीआईओएस पर निष्क्रियता का आरोप

झांसी मंडल टीम के मैनेजर ने कहा कि डीआईओएस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आयोजक मंडल की ओर से भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए, जिससे खिलाड़ियों में डर का माहौल है।