नगर आयुक्त का पदभार संभालते ही एक्शन मोड में हिमांशु नागपाल, देव दीपावली तैयारी और स्वच्छता पर सख्ती
वाराणसी। नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल (Himanshu Nagpal) ने पदभार ग्रहण करते ही गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा
नगर आयुक्त ने आगामी देव दीपावली पर्व (5 नवम्बर) को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए और लाइट पोलों की सभी लाइटें सही स्थिति में रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण करें और किसी भी लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

स्वच्छता और जनजागरूकता पर जोर
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मॉडल वार्डों में चल रहे जनजागरूकता अभियानों और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन अभियानों को और अधिक प्रभावी तरीके से चलाया जाए ताकि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़े।
नागरिकों से संयम और विनम्रता से व्यवहार करें अधिकारी
हिमांशु नागपाल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर निगम में आने वाले नागरिकों से अधिकारी संयमित और विनम्र व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि लोगों के कार्य समय पर निपटाए जाएं ताकि नगर निगम की सकारात्मक छवि बनी रहे।

खाली पदों पर होगी जल्द तैनाती
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि नगर निगम में खाली पदों पर तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सकें।
कार्यालयों का किया निरीक्षण
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त ने विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बेतरतीब रखी फाइलों को समेकित करने और कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, जितेन्द्र कुमार आनंद, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
