Movie prime

वाराणसी में IGRS पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का आरोप, AAP नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
 

वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के कथित फर्जी निस्तारण का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भुल्लनपुर क्षेत्र में गंदगी की शिकायत बिना मौके पर जांच के निस्तारित करने का दावा किया गया, जिसके प्रमाण भी प्रशासन को दिए गए।

 
AAP
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया विंग के मंडल प्रभारी विवेक गुप्ता ने आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर जनशिकायतों के कथित फर्जी निस्तारण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर जांच किए बिना ही घर बैठे या कार्यालय से औपचारिक रूप से कर दिया जा रहा है।

विवेक गुप्ता ने बताया कि भुल्लनपुर क्षेत्र में गंदगी और सफाई न होने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि न तो क्षेत्र में सफाईकर्मी नियमित रूप से आ रहे हैं और न ही कूड़े का निस्तारण आरआरसी सेंटर तक किया जा रहा है, इसके बावजूद शिकायत का निस्तारण पोर्टल पर दिखा दिया गया।

उन्होंने जिला पंचायत और ग्राम प्रधान पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि संबंधित अधिकारियों की शिथिलता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। आप नेता ने दावा किया कि शिकायत के निस्तारण में जो आख्या लगाई गई है, वह वास्तविक स्थिति से मेल नहीं खाती।

ज्ञापन के साथ संबंधित अधिकारी द्वारा दी गई आख्या की फोटोकॉपी भी प्रमाण के तौर पर संलग्न की गई है। विवेक गुप्ता ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आईजीआरएस पोर्टल पर हो रहे कथित फर्जी निस्तारण पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।