Movie prime

IIT-BHU का शैक्षणिक कैलेंडर जारी: काशीयात्रा 16–18 जनवरी, 20 फरवरी से मिड टर्म परीक्षा

आईआईटी बीएचयू में इवेन सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू, 20–25 फरवरी को मिड टर्म परीक्षा। 16–18 जनवरी तक काशीयात्रा महोत्सव का आयोजन।

 
IIT-BHU
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: आईआईटी (बीएचयू) में इवेन सेमेस्टर (सम सेमेस्टर) की कक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। संस्थान द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार मिड टर्म परीक्षाएं 20 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि समर टर्म 18 से 22 मई के बीच संचालित होगा।

आईआईटी बीएचयू प्रशासन के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी 2026 को पूरी कर ली गई है। जो छात्र किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करा सके हैं, उन्हें छह जनवरी तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन का अवसर दिया गया है। वहीं, कोर्स बदलने की अंतिम तिथि नौ जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉक कर दिया जाएगा।

16–18 जनवरी तक होगा काशीयात्रा महोत्सव

शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार संस्थान का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 16 जनवरी को कक्षाएं स्थगित रहेंगी। काशीयात्रा में आईआईटी बीएचयू के साथ ही दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर, मुंबई समेत देश के विभिन्न आईआईटी और शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

महोत्सव के तहत 17 जनवरी को प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 18 जनवरी को सूफी नाइट में बिस्मिल की महफिल सजेगी।

आईआईटी बीएचयू में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति

इस बीच आईआईटी बीएचयू में दो प्रोफेसरों को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जानपद अभियांत्रिकी विभाग में आचार्य कृष्ण कांत पाठक को विभागाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी आचार्य राम शरण सिंह को सौंपी गई है। दोनों का कार्यकाल एक जनवरी 2026 से तीन वर्षों के लिए रहेगा।

संस्थान प्रशासन ने पूर्व विभागाध्यक्षों आचार्य शशांक शेखर मंडल और आचार्य मनोज कुमार मंडल के योगदान की सराहना की है। वहीं, वास्तुकला, योजना एवं अभिकल्प विभाग में सहायक आचार्य डॉ. रबी नारायण मोहंती का विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया गया है।