IIT BHU में एमटेक छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत, तनाव को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी
वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल में बुधवार एक दुखद घटना सामने आई, जहां एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र अनूप सिंह चौहान (31) की कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई। आजमगढ़ के मेहनाजपुर निवासी अनूप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे। इस घटना ने न केवल परिसर में शोक की लहर दौड़ा दी, बल्कि युवाओं में बढ़ते कार्डियक अरेस्ट के मामलों को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
सहपाठियों के अनुसार, अनूप मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे (नंबर 113) में पढ़ाई करने गए थे। दरवाजा खुला रखकर पढ़ते-पढ़ते वह देर रात सो गए। बुधवार सुबह जब साथी छात्रों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वह अचेत अवस्था में बेड पर पड़े मिले। तत्काल IIT BHU प्रशासन को सूचना दी गई, और अनूप को BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में विशेषज्ञों ने कार्डियक अरेस्ट को मृत्यु का कारण बताया, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
तनाव और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
इस घटना ने परिसर में पढ़ाई के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को फिर से चर्चा में ला दिया है। BHU के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर ओमशंकर ने बताया कि अधिक तनाव के कारण कार्डियक अरेस्ट जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे तनाव से बचें, खुले दिमाग से पढ़ाई करें और किसी भी परेशानी में चिकित्सक या परिजनों से खुलकर बात करें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और पारिवारिक इतिहास की जानकारी कार्डियक अरेस्ट जैसे जोखिमों को कम करने में मदद कर सकती है।
