Movie prime

युवाओं के आइडियाज को पंख, IIT BHU के 8 स्टार्टअप को मिला लाखों का सीड फंड 

आईआईटी बीएचयू में आयोजित स्टार्टअप सीड फंड सम्मान समारोह में आठ स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता दी गई। छह स्टार्टअप्स को 30 हजार डॉलर और दो को 10 हजार डॉलर की सीड फंडिंग मिली।

 
IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: आईआईटी (बीएचयू) में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप सीड फंड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आइडिएशन, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (I3F) तथा आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर फाउंडेशन सीड फंड पहल के तहत कुल आठ स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान छह स्टार्टअप्स को उनके प्रारंभिक चरण के विकास, उत्पाद सत्यापन और बाजार में प्रवेश के लिए प्रत्येक को 30,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 27 लाख रुपये) की सीड फंडिंग दी गई। वहीं, दो अन्य स्टार्टअप्स को 10,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि संस्थान युवाओं को समाजोपयोगी और तकनीक-आधारित समाधान विकसित करने के लिए लगातार प्रेरित करता रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू से जुड़े स्टार्टअप्स ने कई ऐसे नवाचार किए हैं, जो देश के विकास और सामाजिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए इन्क्यूबेशन, मेंटरशिप और फंडिंग के माध्यम से नवाचारों को निरंतर सहयोग प्रदान कर रहा है।

सीड फंडिंग पाने वाले प्रमुख स्टार्टअप्स

•    डेलब्रोने इनोवेशन प्रा. लि. – 30,000 डॉलर
•    ट्राईफैन हेल्थकेयर प्रा. लि. – 30,000 डॉलर
•    आर्शटक इनोवेशंस प्रा. लि. – 30,000 डॉलर
•    हदै मेडिकल टेक्नोलॉजीज – 30,000 डॉलर
•    आक्सास्टोर बायोटेक प्रा. लि. – 30,000 डॉलर
•    रीमैट टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. – 30,000 डॉलर
•    प्रोरमायलाइडोकेयर प्रा. लि. – 10,000 डॉलर
•    एल्कोमैट्रिक्स फार्मा प्रा. लि. – 10,000 डॉलर