Movie prime

इंडिगो की फ्लाइट पक्षी से टकराई, वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
 

गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-437 उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा गई। एहतियातन विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। 216 यात्री सुरक्षित हैं।

 
इंडिगो
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-437 रविवार रात उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा गई। बर्ड हिट की घटना के बाद एहतियातन विमान को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर (वाराणसी) डायवर्ट किया गया। विमान में सवार सभी 216 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के अगले हिस्से (नोज सेक्शन) से पक्षी टकराया, जिससे वहां डेंट और हल्की दरार पाई गई। तकनीकी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पायलट ने तत्काल वाराणसी एटीसी से संपर्क किया और नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंडिंग का निर्णय लिया।

विमान को शाम 7:05 बजे सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। लैंडिंग के बाद सुरक्षा और तकनीकी टीम को अलर्ट कर दिया गया और विमान को बे नंबर-03 पर पार्क किया गया। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पायलट ने आगे की उड़ान संचालित करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते गोरखपुर–बेंगलुरु की यह फ्लाइट रद्द कर दी गई।

रात करीब 8:40 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था की। वहीं, इंडिगो की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान को हुई क्षति की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। मरम्मत और आवश्यक सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

फ्लाइट के अचानक डायवर्ट होने की सूचना मिलने पर यात्रियों के परिजनों ने भी एयरपोर्ट प्रशासन से संपर्क किया। प्रशासन द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताए जाने के बाद यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।