Movie prime

हवा में फ्यूल लीक होने से इंडिगो विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्रियों को लेकर कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी फ्लाइट 

 
INDIGO
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E-6961 को बुधवार शाम उस वक्त आपात लैंडिंग करनी पड़ी जब विमान में फ्यूल लीक होने की सूचना मिली। जैसे ही पायलट को स्थिति का अंदेशा हुआ, उन्होंने तुरंत वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।

अनुमति मिलते ही विमान को शाम 4:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतारा गया। विमान में सवार सभी 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में अस्थायी रूप से रोका गया है।

इस बीच, एयरलाइंस की तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि विमान की समस्या ठीक होते ही उड़ान को दोबारा श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि पायलट की सतर्कता और समय रहते उठाए गए कदमों की वजह से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।