Movie prime

NDRF वाराणसी में अंतर-बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ

 
 NDRF वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की 11वीं वाहिनी वाराणसी में आज चार दिवसीय अंतर-बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ की 06वीं, 08वीं, 11वीं तथा 16वीं वाहिनी के चुनिंदा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बल के जवानों में एकता और उत्साह का संचार करते हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। वॉलीबॉल मैचों में रोमांचक मुकाबले हुए, जबकि योग सत्रों में प्रतिभागियों ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। यह आयोजन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।