विश्व हिंदी दिवस पर मॉरीशस में होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, MGKVP के प्रो. राजमुनि देंगे व्याख्यान
Varanasi : विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मॉरीशस में 09 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजमुनि बतौर वक्ता व्याख्यान देंगे। यह संगोष्ठी विश्व हिन्दी सचिवालय मॉरीशस, साहित्य संचय फाउंडेशन दिल्ली, हिन्दी प्रचारिणी सभा मॉरीशस तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक विद्वान सहभागिता करेंगे, जहां हिन्दी भाषा, साहित्य और शिक्षण में नवाचार के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा होगी। प्रो. राजमुनि “हिन्दी शिक्षण के नवाचार: एक बहु-आयामी दृष्टिकोण” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही वे संगोष्ठी के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे काशी विद्यापीठ के लिए गौरव का विषय बताया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. राजमुनि अपनी साहित्यिक अभिरुचि, शोध और तार्किक दृष्टि के कारण देश-विदेश में आयोजित अनेक शैक्षणिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में आमंत्रित होते रहे हैं। हाल ही में उन्हें विश्व साहित्य सेवा संस्थान, सिंगापुर के चैनल द्वारा साक्षात्कार के लिए भी आमंत्रण मिला है।
गौरतलब है कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वाराणसी से भाग लेने वाले प्रो. राजमुनि एकमात्र वक्ता होंगे, जिससे विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलेगी।
