Movie prime

जनता दर्शन : DM ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को जल्द समाधान के दिए निर्देश

 
Dm Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। 
Yg
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कार्यालयों में जनसुनवाई करें और यथासंभव मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के साथ-साथ आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का भी गंभीरता से संज्ञान लेकर त्वरित समाधान किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
Gg
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने दोहराया कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें संवेदनशीलता, पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ कार्य किया जाना चाहिए।