कैरम और रैकेट के साथ शतरंज में हाथ दिखाएंगे पत्रकार, 24 जनवरी से होगी प्रतियोगिता
Varanasi : 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन स्थित ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय हाल में संपन्न होगी।
काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस दौरान बैडमिंटन और कैरम की प्रतियोगिताओं में एकल एवं लकी युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के सदस्य व सह सदस्य 20 जनवरी 2026 तक अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। प्रविष्टियां पराड़कर स्मृति भवन स्थित कार्यालय में कार्यालय सहायक विश्वदीप बापुली अथवा राजीव चौरसिया के पास जमा की जाएंगी।
प्रतियोगिता के माध्यम से पत्रकारों में खेल भावना को बढ़ावा देने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया है।
