Movie prime

काशी पहुंचीं कंगना रनौत: बाबा काल भैरव और विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था 

 
 काशी पहुंचीं कंगना रनौत: बाबा काल भैरव और विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत सोमवार को धर्मनगरी काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ व काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन किए। सांसद बनने के बाद उनका यह पहला विशेष वाराणसी दौरा था, जिसे उन्होंने पूरी तरह निजी और आध्यात्मिक यात्रा बताया।

काशी की परंपरा का पालन करते हुए कंगना ने सबसे पहले बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बाबा की आरती उतारी और मत्था टेका। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं, जहां गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। 

कंगना की एक झलक पाने के लिए काशी की संकरी गलियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसकों का उत्साह इतना था कि सुरक्षा कर्मियों को रास्ता बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कंगना ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और जोर-जोर से “हर-हर महादेव” के जयकारे भी लगाए।