Movie prime

दीपों से दमक उठी काशी: परमानंदपुर स्टेडियम में छोटी दीपावली पर दिखा नजारा अद्भुत

 
cc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार की शाम छोटी दीपावली के अवसर पर परमानंदपुर मिनी स्टेडियम अद्भुत रोशनी से जगमगा उठा। 25 हजार दीयों और मोमबत्तियों की रौशनी में सजे स्टेडियम ने दीपोत्सव की भव्यता को नया आयाम दिया।

cc

इस मौके पर तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर “खेलोगे तो खिलोगे” और “काशी” शब्द को दीयों से उकेरा। हैंडबॉल, रग्बी, हॉकी, टेबल टेनिस, जूडो और बुशु जैसे खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।

cc

शाम के अंतिम चरण में महिला राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए, जिससे बनारस का आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा। वहीं, आतिशबाजी ने काले बादलों को रोशनी की चादर में ढक दिया, तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंजा दिया।

cc

कार्यक्रम का संयोजन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह ने किया। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में ऊर्जा, टीम भावना और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाना है।