Movie prime

बारिश से बदली Kashi सांसद कला प्रतियोगिता की तिथियां, अब 3 से 5 सितंबर को होगा फाइनल राउंड

 
बारिश से बदली Kashi सांसद कला प्रतियोगिता की तिथियां, अब 3 से 5 सितंबर को होगा फाइनल राउंड
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी : Kashi सांसद फोटोग्राफी, स्केचिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता-2025 की तिथियों में बदलाव किया गया है। अत्यधिक वर्षा के कारण आयोजकों ने कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए ऑनलाइन राउंड की अवधि को 19 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। वहीं ऑफलाइन/फाइनल राउंड, जो पहले 25 से 27 अगस्त 2025 को होना था, अब 3 से 5 सितंबर 2025 को सिगरा स्टेडियम में आयोजित होगा।

बारिश से बदली Kashi सांसद कला प्रतियोगिता की तिथियां, अब 3 से 5 सितंबर को होगा फाइनल राउंड

संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • स्केचिंग प्रतियोगिता
    • ऑनलाइन राउंड: 19-30 अगस्त 2025
    • ऑफलाइन राउंड: 3-5 सितंबर 2025, सिगरा स्टेडियम
  • पेंटिंग प्रतियोगिता
    • ऑनलाइन राउंड: 19-30 अगस्त 2025
    • ऑफलाइन राउंड: 3-5 सितंबर 2025, सिगरा स्टेडियम
  • फोटोग्राफी प्रतियोगिता
    • ऑनलाइन राउंड: 19-30 अगस्त 2025
    • ऑफलाइन राउंड: 3-5 सितंबर 2025, सिगरा स्टेडियम
बारिश से बदली Kashi सांसद कला प्रतियोगिता की तिथियां, अब 3 से 5 सितंबर को होगा फाइनल राउंड

आयोजकों ने काशी संसदीय क्षेत्र के नागरिकों और इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे 30 अगस्त 2025 तक प्रतियोगिता में पंजीकरण अवश्य कराएं।

पंजीकरण लिंक:

आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां प्रतिभागी अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं।