Movie prime

काशी के Night Market को मिलेगा नया रूप, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया एक महीने में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम

 
काशी के Night Market को मिलेगा नया रूप, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया एक महीने में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : काशी के Night Market को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम ने कमर कस ली है। मंगलवार रात नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर Night Marketका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, पार्किंग, और वेंडिंग जोन की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं को एक महीने के भीतर दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

काशी के Night Market को मिलेगा नया रूप, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया एक महीने में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम

नगर आयुक्त ने बताया कि Night Market की पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह से हटा दिया गया है। पहले यहां गंदगी, पिलरों पर गंदा करने की शिकायतें, और अव्यवस्थित वेंडिंग की समस्याएं थीं। अब इन सभी मुद्दों पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।

अक्षत वर्मा ने कहा कि ऑटो और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है। प्रत्येक क्षेत्र के लिए स्पष्ट तय किया जाएगा कि किस जगह कौन सी पार्किंग होगी। इससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या में कमी आएगी।

काशी के Night Market को मिलेगा नया रूप, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया एक महीने में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम

Night Market में पिलर नंबर 74 को वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां पर वास्तविक और जेनुइन पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। इस प्रक्रिया की निगरानी ठेला पटरी व्यवसायी संघ और नगर निगम मिलकर करेंगे।

संघ के सचिव अभिषेक निगम ने बताया कि नगर निगम का एक निरीक्षक पिछले 54 दिनों से निगरानी कर रहा है और ऐसे वेंडरों की पहचान की गई है जो पहले से वहां काम कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम से मांग की कि सिर्फ असली वेंडरों को ही वेंडिंग जोन में स्थान मिले और जल्द से जल्द पुनर्स्थापन प्रक्रिया पूरी हो।

काशी के Night Market को मिलेगा नया रूप, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिया एक महीने में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम

नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि Night Market क्षेत्र में सड़क का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाएगा, जिसके लिए एक जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, सभी पिलरों की पेंटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

अक्षत वर्मा ने कहा कि स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को एक साफ-सुथरी और सुंदर काशी दिखे, इसके लिए नगर निगम पूरी संजीदगी से कार्य कर रहा है। आने वाले दिनों में नाइट मार्केट की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को बेहतर अनुभव मिलेगा।