Movie prime

काशी के मंदिरों और घाटों की रात होगी रोशन, 10 करोड़ से लगेगी फसाड लाइट

काशी में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाने की योजना को मंजूरी मिली है। शासन ने 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे रात में सौंदर्य, पहचान और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

 
फसाड लाइट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: काशी में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर फसाड लाइट लगाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। साथ ही, और अधिक धार्मिक व पर्यटन स्थलों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटन विभाग को अब एजेंसी चयन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्य जल्द शुरू हो सके। फसाड लाइटिंग इस तरह की जाएगी कि मंदिरों और घाटों की पहचान और भव्यता रात में भी अलग नजर आए।

वर्तमान में कई मंदिरों और घाटों का सुंदरीकरण हो चुका है, लेकिन पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से रात के समय पर्यटकों को असुविधा होती है। अंधेरे के कारण पर्यटक कई स्थलों पर जाने से बचते हैं, जिसे लेकर विभाग को शिकायतें भी मिली थीं। निजी एजेंसी से कराए गए सर्वे के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 की पर्यटन विकास योजना में यह प्रस्ताव भेजा गया था।

योजना का उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। अंधेरे के कारण दुर्घटना, छिनैती या छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके तहत पुराने और खराब स्ट्रीट लाइट को हटाकर एक समान डिजाइन की आधुनिक लाइटिंग की जाएगी।

फसाड लाइटिंग दुर्गा मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन, अन्नपूर्णा, भारत माता मंदिर के साथ अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, दशाश्वमेध घाट समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर की जाएगी, जिससे काशी की रात्रि छवि और भी आकर्षक बन सके।