Movie prime

काशी विद्यापीठ में बवाल: पूर्व छात्रों ने LLM छात्र पर तानी पिस्टल, भारी पुलिस फोर्स तैनात

वाराणसी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को एलएलएम छात्र पर तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल तानी और फायरिंग की कोशिश की, लेकिन गोली मिस हो गई। आरोपी हॉस्टल में भाग गए। सूचना पर भारी पुलिस बल और प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची और हॉस्टल में सघन जांच शुरू की। मामला गंभीरता से जांच में है।

 
काशी विद्यापीठ में बवाल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार दोपहर एलएलएम के छात्र पर तीन पूर्व छात्रों द्वारा पिस्टल तान देने का मामला सामने आया है। गोली चलाने की कोशिश भी हुई, लेकिन फायर मिस होने से बड़ी घटना टल गई। इसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना से कैंपस में हंगामा

घटना आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर हुई। पिस्टल तानने के बाद आरोपी छात्र हॉस्टल में भाग गए। सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम हॉस्टल में सघन तलाशी में जुटी है।

1

पीड़ित छात्र ने सुनाई आपबीती

पीड़ित छात्र गौरव कुमार पटेल ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ स्टैंड पर बैठा था, तभी तीन लोग पहुंचकर उस पर पिस्टल तानते हुए बोले- का कहा रे? और फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई। गौरव ने बताया कि आरोपी, मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय, अंकित दुबे तीनों यहां से एलएलबी पास आउट हैं। 

गौरव का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। जब उसने पूछा कि क्यों हमला किया, तो आरोपियों ने कहा- शिवम तिवारी ने भेजा है। 

छात्र जुटे तो भागे आरोपी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

मामले का पता चलते ही कई छात्र वहां पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी हॉस्टल के अंदर भाग गए। छात्रों की सूचना पर पुलिस तेजी से मौके पर पहुंची और परिसर को घेर लिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी भी हॉस्टल में मौजूद हैं और सभी कमरों की जांच की जा रही है।