नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं मिलेंगे ऑनलाइन टिकट! जनवरी तक आरती के सभी स्लॉट फुल
नए साल पर भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद कर दी है। जनवरी तक आरती के लगभग सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं। वेबसाइट पर केवल सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की बुकिंग उपलब्ध है। भीड़ के आधार पर स्पर्श दर्शन पर बाद में निर्णय होगा।
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में नए साल पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक आरती और दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है। इस अवधि में श्रद्धालुओं को केवल ऑफलाइन व्यवस्था और मौके पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दर्शन मिलेंगे।
धाम प्रबंधन के अनुसार, दिसंबर-जनवरी में हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऑनलाइन बुकिंग रोकना आवश्यक होता है।
आरती के सभी स्लॉट अगले एक महीने तक फुल
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि धाम निर्माण के बाद से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ी है। इसी वजह से मंदिर की सभी प्रहर आरती के लिए पूरे एक महीने तक के टिकट फुल हो चुके हैं। केवल 7 जनवरी के लिए मंगला आरती के 70 टिकट उपलब्ध हैं, जो अगले 24 घंटे में बुक होने की संभावना है।
वेबसाइट पर केवल आरती बुकिंग, ऐप पर बंद
मंदिर वेबसाइट पर चार प्रहर आरती की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है। सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक के टिकट वेबसाइट और ऐप दोनों पर उपलब्ध हैं। लेकिन मंदिर ऐप पर आरती बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
स्पर्श दर्शन पर बाद में फैसला
भीड़ के सापेक्ष स्पर्श दर्शन की अनुमति पर प्रशासन स्थल पर ही निर्णय लेगा। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ष भीड़ बढ़ने पर यह व्यवस्था लागू की जाती है।
2 जनवरी के बाद के टिकट उपलब्ध
वेबसाइट पर 2 जनवरी के बाद सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक के टिकट बुक किए जा सकते हैं। लेकिन आरती के एडवांस टिकट केवल एक महीने पहले ही उपलब्ध होते हैं और इस समय लगभग सभी भरे हुए हैं।
