काशी बनेगी स्पोर्ट्स हब! क्रिकेट के बाद अब शहर के बीचों-बीच बनेगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम
Varanasi : धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेलों के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब शहर के बीचों-बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण को लेकर इंटर काशी फुटबॉल क्लब और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रबंधन के बीच करार हुआ है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कॉलेज परिसर के पिछले हिस्से में खाली पड़ी करीब साढ़े तीन बीघा भूमि पर किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
इंटर काशी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पृथिजीत दास ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
स्टेडियम के मैदान में बारामुडा घास बिछाई जाएगी, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबलों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक जिम, साथ ही फिजियो और ट्रेनिंग स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी, जो खिलाड़ियों की फिटनेस, ताकत और प्रदर्शन पर विशेष रूप से काम करेंगे।
गौरतलब है कि वाराणसी में शहर से दूर गंजारी (राजातालाब) क्षेत्र में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। इन दोनों परियोजनाओं से काशी के खेल हब के रूप में उभरने की उम्मीद मजबूत हुई है और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे।
