Movie prime

काशी को मिलेगी नई सौगात: कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण में, MLA नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को शेष कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।

..

डॉ. तिवारी ने कहा कि यह फ्लाईओवर काशीवासियों के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी लंबे समय से प्रतीक्षित है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नामकरण जनभावनाओं के अनुरूप ‘लाटभैरव फ्लाईओवर’ किया जाए।

विधायक ने फ्लाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पर्याप्त लाइटिंग लगाने की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जनता को शीघ्र सुविधा मिल सके।

निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।