Movie prime

फीस वृद्धि और परीक्षा प्रणाली को लेकर KIT में बवाल, कॉलेज गेट पर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

वाराणसी स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फीस वृद्धि, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने कॉलेज गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऑटोनॉमस होने के दावे और AKTU के तहत परीक्षाएं कराने को लेकर विवाद गहराया, पुलिस मौके पर तैनात रही।

 
KIT में बवाल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) में सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब सैकड़ों छात्रों ने मुख्य गेट पर धरना देकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। फीस वृद्धि, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।

क्या है छात्रों के आरोप

छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय कॉलेज को ऑटोनॉमस बताकर दाखिला दिया गया, लेकिन अब परीक्षाएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के अंतर्गत कराई जा रही हैं। उनका कहना है कि ऑटोनॉमस संस्थानों में परीक्षा केंद्र उसी परिसर में होता है, जबकि KIT के छात्रों को बाहरी परीक्षा केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें असुविधा और अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।

1

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने We Want Justice और KIT हाय-हाय के नारे लगाए। उनका आरोप है कि फीस मनमाने ढंग से बढ़ाई गई है, प्रैक्टिकल और पाठ्यक्रम अधूरे हैं तथा छोटी-छोटी बातों पर जुर्माना वसूला जा रहा है। छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

स्थिति बिगड़ती देख कॉलेज प्रबंधन ने सोमवार को सभी कक्षाएं रद्द करते हुए परिसर में अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि छात्रों का कहना है कि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई और कॉलेज को जबरन बंद कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। एसीपी राजातालाब ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हंगामा बढ़ने की आशंका को देखते हुए गोमती जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा तीन थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल हालात पर पुलिस और प्रशासन की नजर बनी हुई है, जबकि छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।