BHU कैंपस में देर रात हादसा: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक छात्र की मौत, 2 की हालत गंभीर
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल आम के पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 1:30 बजे विश्वविद्यालय के होलकर भवन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र महिला महाविद्यालय की ओर से एलडी चौराहे की दिशा में जा रहे थे। होलकर भवन के सामने अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों छात्र उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और बीएचयू प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
