Movie prime

वाराणसी में कल बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, आदेश जारी 

 
 वाराणसी में कल बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, आदेश जारी 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर रविवार को वाराणसी जनपद में बड़ा प्रशासकीय फैसला लिया गया है। नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर पूरे जनपद में शराब तथा मांस की सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय धार्मिक आस्था, अहिंसा के सिद्धांत और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है। भगवान पार्श्वनाथ का जन्म स्थल वाराणसी होने के कारण इस पावन अवसर की गरिमा बनाए रखना आवश्यक है।

पशु चिकित्सा विभाग ने अलग से आदेश जारी कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित विभागों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस धार्मिक अवसर पर सहयोग करें और शराब-मांस की बिक्री न होने से उत्पन्न होने वाली असुविधा को समझें। इस फैसले से जैन समुदाय में हर्ष है और शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा।