वाराणसी: मंदिरों में चोरी करने वाले युवक को सारनाथ पुलिस ने दबोचा, तीन आरोपी फरार
वाराणसी के बरईपुर स्थित महलिया माई मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सारनाथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दानपेटी से चुराए गए 1,235 रुपये, चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया।
वाराणसी: बरईपुर स्थित प्राचीन महलिया माई मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सारनाथ पुलिस ने सोमवार रात फरीदपुर अंडरपास के पास से मंदिर में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से दानपेटी से चुराए गए 1,235 रुपये नकद, एक चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को महलिया माई मंदिर से चांदी का मुकुट, चांदी का चेहरा और दानपेटी में रखी नकदी चोरी होने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सक्रिय हुई।
उपनिरीक्षक राहुल यादव को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक रिंग रोड स्थित प्राइमरी स्कूल के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, इस दौरान चार युवक भागने लगे, जिनमें से एक को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ककराही गांव निवासी अनुपम सिंह उर्फ अभि के रूप में हुई है, जो वर्तमान में छाही गांव में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
