राजामौली-महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की मेगा फिल्म का टाइटल 'वाराणसी' फाइनल, 15 नवंबर को ग्रैंड अनाउंसमेंट
हैदराबाद I बाहुबली और आरआरआर जैसी वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली महत्वाकांक्षी परियोजना पर पूरी तरह केंद्रित हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि मेकर्स ने फिल्म का टाइटल लॉक कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा के पास उपलब्ध एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, फिल्म का नाम 'वाराणसी' फाइनल किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पहले इस प्रोजेक्ट को 'ग्लोबट्रॉटर' के नाम से जाना जा रहा था, लेकिन अब टीम ने आधिकारिक तौर पर 'वाराणसी' को चुन लिया है। एक सूत्र ने कहा, “फिल्म का नाम वास्तव में वाराणसी ही है। टाइटल के अधिकार पहले किसी और के पास थे, लेकिन राजामौली की टीम ने उनसे संपर्क कर अधिकार प्राप्त कर लिए। कहानीा के अनुसार यह नाम पूरी तरह फिट बैठता है, इसलिए मेकर्स इस पर बेहद उत्साहित हैं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टाइटल की ग्रैंड अनाउंसमेंट 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में होगी। इस इवेंट में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रहेगी। ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावानी भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। खास बात यह है कि फैंस को भी इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलेगा और इसे JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
'वाराणसी' राजामौली की आरआरआर (2022) के बाद की फिल्म है, जिसने राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी, दमदार स्टोरीलाइन और 'नाटू नाटू' जैसे गानों से भारत सहित पूरी दुनिया में धूम मचाई थी। इस सफलता के बाद 'वाराणसी' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय, दक्षिण-पूर्व एशियाई और ग्लोबल ऑडियंस पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी।
