वाराणसी : आज से 13 जनवरी तक राजघाट पुल पूरी तरह बंद, वाहनों के लिए जारी नया डायवर्जन रूट
वाराणसी के मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक संचालित किया जाएगा।
वाराणसी: मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
प्रशासन के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान नमो घाट से पड़ाव और पड़ाव से नमो घाट की ओर केवल पैदल यात्रियों को ही आवागमन की अनुमति होगी। सामने घाट पुल से दोपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन गुजर सकेंगे। वहीं रामनगर से वाराणसी शहर आने-जाने वाले बड़े चार पहिया वाहन, स्कूल बस, इलेक्ट्रिक बस, ट्रैवलर और मालवाहक वाहनों को विश्व सुंदरी पुल से होकर गुजरना होगा।
यातायात दबाव को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर और मालवीय चौराहे के बीच लोटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, जिससे बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को जाम से राहत मिल सके। चंदौली से वाराणसी आने-जाने वाले भारी वाहनों और बसों को रामनगर चौराहा, टेंगड़ा मोड़, विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए आवागमन करना होगा।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कोतवाली, रामनगर और लंका सर्किल के प्रभारी अधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित डायवर्जन का पालन करें।
