Movie prime

मणिकर्णिका घाट सौंदर्यीकरण विरोध में पाल समाज का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में पाल समाज ने प्रदर्शन किया। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को मूल स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग करते हुए डीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।

 
मणिकर्णिका घाट सौंदर्यीकरण विरोध
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर कथित तोड़फोड़ के विरोध में पाल विकास समिति के नेतृत्व में पाल-बघेल-धनगर समाज ने प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा और सम्मान की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान पाल समाज के रामाश्रय पाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा जनकल्याण के लिए निर्मित मणिकर्णिका घाट न केवल धार्मिक, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है। इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ समाज की आस्था और इतिहास पर सीधा प्रहार है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

समाज ने प्रशासन के समक्ष प्रमुख मांग रखते हुए कहा कि मणिकर्णिका घाट से हटाई गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को उसी स्थान पर भव्य और सम्मानजनक ढंग से पुनः स्थापित किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान और सनातन संस्कृति से परिचित हो सकें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग मौजूद रहे।