Movie prime

खिलाड़ी होने के नाते जो सुकून मिला… सिगरा स्टेडियम देख क्या बोले मनोज तिवारी?

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने स्टेडियम के आधुनिक स्वरूप की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेयर अशोक तिवारी को इसके लिए धन्यवाद दिया।

 
मनोज तिवारी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने स्टेडियम के कायाकल्प पर संतोष और प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिगरा स्टेडियम को लंबे समय तक वीरान अवस्था में देखा है और आज इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्वरूप में देखकर अत्यंत सुकून का अनुभव हो रहा है।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह संतोष उन्हें केवल एक जनप्रतिनिधि के रूप में ही नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी और बनारस के निवासी होने के नाते भी हो रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में काशी में खेल और आधारभूत संरचना को नई दिशा मिली है।

इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी का भी धन्यवाद किया और कहा कि स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के चलते आज सिगरा स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम बन सका है।

सांसद ने उम्मीद जताई कि ऐसे आधुनिक खेल परिसरों से वाराणसी के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और शहर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।